कुछ हल्के−फुल्के पल : जब राहुल ने खिलाया समोसा

चुनाव प्रचार के दौरान चाहे नेता हों या रिपोर्टर, खाने-पीने के लिए मुश्किल से वक्त निकाल पाते हैं। ऐसा ही कुछ हाल राहुल गांधी का भी है। अमेठी में आज जब उन्हें भूख लगी और एक जगह समोसा दिखा, तो अपने को रोक नहीं पाये और समोसा खाने लगे…इसी दौरान हमारे सहयोगी उमाशंकर सिंह ने उनसे पूछा कि समोसा कैसा लगा, तो उन्होंने जवाब देने की बजाए समोसा हमारे संवाददाता को भी खिला दिया।

संबंधित वीडियो