अलग राज्य बनने पर तेलंगाना में जश्न, सीमांध्र में बंद

  • 5:14
  • प्रकाशित: फ़रवरी 21, 2014
अलग राज्य बनने पर तेलंगाना में जमकर जश्न, सीमांध्र के वकीलों ने बुलाया बंद अलग तेलंगाना राज्य पर संसद के दोनों सदनों में मुहर लगने के बाद जहां तेलंगाना के लोगों में खासा उत्साह है, वहीं सीमांध्र के लोगों में नाराजगी है। हैदराबाद में कुछ जगहों पर तोड़फोड़ और प्रदर्शन की आशंका है। आंध्र प्रदेश के बंटवारे के विरोध में सीमांध्र में आने वाले 13 जिलों के वकीलों ने आज हड़ताल बुलाई है।

संबंधित वीडियो