खबरों की खबर : एक अदद घर की तलाश में बुजुर्ग जोहरा

  • 20:49
  • प्रकाशित: फ़रवरी 11, 2014
101 साल की बुजुर्ग कलाकार जोहरा सहगल के पैरों की घुंघरू में बंधा वक्त छिटक कर जैसे दूर जा गिरा है। भारतीय नृत्य को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले उदयशंकर की सहयोगी रहीं जोहरा को आज एक ऐसे घर की तलाश है, जहां पहुंचने के लिए उन्हें इस उम्र में सीढ़ियां न चढ़नी पड़ें। उन्होंने संस्कृति मंत्रालय को इस संबंध में एक चिट्ठी लिखी, लेकिन मंत्रालय ने इस चिट्ठी की कद्र नहीं की। अब उनकी बेटी ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार से घर की गुहार लगाई है।