दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रिलायंस के मुकेश अंबानी और केंद्र के मंत्रियों के खिलाफ एफआईआर करने का ऐलान किया। उनका आरोप है कि गैस के दाम साठगांठ कर बढ़ाए गए….जानबूझ कर गैस की कमी पैदा की गई और रिलायंस को बेतहाशा फायदा पंहुचाया गया, जिससे मंहगाई बढ़ रही है। हालांकि रिलायंस ने उनके इन आरोपों का खंडन किया है। तो प्राइमटाइम में आज समझेंगे क्या केजरीवाल का रिलायंस पर हल्ला बोल 2014 का चुनावी बिगुल है?