बहुमंजिला इमारतों की चमक−दमक और तेजी से फैलते निर्माण उद्योग की चकाचौंध के पीछे एक छुपी हुई कहानी खून, पसीने और शोषण की है। हैदराबाद से 70 किलोमीटर दूर कोप्पुलापेल गांव के ईंट भट्ठे पर मजदूरों का बेरहमी से शोषण किया जाता है। यहां लगभग हर मजदूर ने अपने साथ गाली−गलौज और मारपीट की शिकायत की। उन्होंने बताया कि मालिक उनसे ज्यादा से ज्यादा काम कराने में लगा रहता है।