आम आदमी पार्टी की सरकार का एक महीना पूरा हो गया। इन तीस दिनों में पार्टी ने अपने कुछ वादों को पूरा करने की कोशिश की, तो वहीं कई मुद्दों पर बिना हिचक यू टर्न भी ले लिया। करीब एक साल पुरानी इस राजनीतिक पार्टी और सरकार चलाने के उसके तरीके को कुछ लोगों की वाहवाही मिली, तो कुछ की आलोचना भी झेलनी पड़ी। केजरीवाल सरकार की एक महीने के इस कार्यकाल पर एक चर्चा....