बेटे ने दूसरी जाति की लड़की से शादी की, तो बाप को यह बात इतनी नागवार गुजरी की उन्होंने बेटे पर परिवार के सरनेम के इस्तेमाल पर रोक लगा दी। पिता ने यहां तक धमकी दी है कि बेटे ने अगर अपने सरनेम का इस्तेमाल किया, तो उससे दस हजार रुपए के हिसाब से कॉपीराइट फीस वसूली जाएगी।
Advertisement