कैसे पहुंचेगा हर घर में पानी?

  • 3:16
  • प्रकाशित: दिसम्बर 26, 2013
दिल्ली की सबसे बड़ी अनधिकृत कॉलोनी संगम विहार में पानी की पाइपलाइन तो बिछी है, लेकिन पानी जलबोर्ड से नहीं, बल्कि जल माफिया के ट्यूबवेल से आता है। सोनिया विहार से पानी सप्लाई करने के नाम पर सरकार ने यहां 12 सौ करोड़ रुपये लगा दिए, लेकिन पानी की वह सरकारी पाइपलाइन छह साल से इस सड़क के नीचे दफ़न है, जबकि पानी माफिया की पाइप लाइन चारों ओर बिछी है।

संबंधित वीडियो