बहादुरी सम्मान : बदलाव लाने में कामयाब रही रेहाना

गॉडफ्रे फिलिप्स ब्रेवरी नेशनल अवॉर्ड, 2013 में रेहाना रहमान को सोशल ब्रेवरी के लिए सम्मानित किया गया। रेहाना की बदौलत आज कई लड़कियां न सिर्फ उच्च शिक्षा ले रहीं हैं, बल्कि रेहाना के स्कूल में दूसरों को पढ़ाने में मदद भी कर रही हैं।