बस में प्लेन जैसी सुविधा, 'बस-होस्टेस' भी होंगी

  • 0:30
  • प्रकाशित: नवम्बर 11, 2012
गुजरात की एक ट्रैवल कंपनी का दावा है कि वह पहली बार हिंदुस्तान में ऐसी बसें लाएं हैं, जिसमें बैठकर हवाई जहाज़ जैसी सुविधाओं का मज़ा मिलेगा। इस बस में एयरहोस्टेस की तरह बसहोस्टेस होंगी और खाने के साथ ही मूवी देखने का आनंद भी ले सकते हैं। बस में टॉयलेट की भी सुविधा है।