एक चैनल में सलमान खुर्शीद पर लगे आरोपों के बाद अरविंद केजरीवाल ने भी वह सरकारी चिट्ठी जारी की है, जिसमें खुर्शीद के जाकिर हुसैन ट्रस्ट पर जाली दस्तखत के आरोप लगाए गए हैं। केजरीवाल ने एनडीटीवी इंडिया से कहा कि खुर्शीद पर जो नया आरोप लगा है, वह इतना पक्का है कि इसमें जांच की जरूरत नहीं है, उन्हें सीधे बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए।