सरपंच की बेरहमी की शिकार हुई चार साल की बच्ची

  • 0:36
  • प्रकाशित: अगस्त 29, 2012
राजस्थान के एक सरपंच को मनरेगा घोटाले में खुद की शिकायत किया जाना इतना नागावार गुजरा कि उसने शिकायत करने वाले शख्स की चार साल की भांजी को जमीन पर पटक दिया, जिसके बाद से यह बच्ची न तो कुछ सुन पा रही है और न ही बोल पा रही है।