अब 'द इन्डिपेन्डेन्ट' ने मनमोहन को 'पालतू' कहा, फिर 'कठपुतली', फिर 'अंडर-एचीवर'

  • 2:07
  • प्रकाशित: जुलाई 16, 2012
ब्रिटेन के जाने-माने अख़बार 'द इन्डिपेन्डेन्ट' ने शीर्षक बदल-बदलकर प्रकाशित की गई अपनी स्टोरी में लिखा, "मनमोहन की समस्या है कि उनके पास वास्तविक राजनैतिक ताकत नहीं, बल्कि उनकी स्थिति सोनिया के कारण है... इसीलिए वह अपने कैबिनेट को भी नियंत्रित नहीं कर पाते।" उधर, कांग्रेस पार्टी ने कहा कि मनमोहन शानदार नेतृत्व देते हुए देश को आर्थिक विकास की ओर आगे बढ़ा रहे हैं।

संबंधित वीडियो