लुटेरों के 70-80 सदस्यों वाले गैंग का पर्दाफाश

इलाहाबाद पुलिस ने बैंको के बाहर छिनैती करने वाले एक महागिरोह का पर्दाफाश कर इसके पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो बेहद शातिराना अंदाज़ में बैंक के ग्राहकों को अपना निशाना बनाते थे। बिहार के कटिहार जिले के एक गाँव 'ज़ोराबगंज' के इस गिरोह में चार-छह नहीं बल्कि 70 से 80 लड़के शामिल हैं जिनकी उम्र 20 से 30 साल के बीच है।