US Navy F-35 Fighter Crash: अमेरिकी सेना का एक F-35 लड़ाकू विमान, कैलिफोर्निया में लीमोर नेवल एयर स्टेशन के पास क्रैश हो गया है. अच्छी बात यह रही कि पायलट समय रहते सफलतापूर्वक जेट से बाहर निकलने (इजेक्ट करने) में कामयाब रहा और कथित तौर पर उसे अस्पताल ले जाया गया है. घटनास्थल से सामने आए विजुअल में जेट के जलते हुए मलबे से धुएं का गहरा गुबार उठता दिख रहा है.