Punjabi Singer AP Dhillon के Canada के घर के बाहर Firing, एक गिरफ्तार

  • 5:10
  • प्रकाशित: नवम्बर 01, 2024

कनाडा में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर फायरिंग मामले में कनाडा पुलिस (Canadian Police) ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस की तरफ से दावा किया गया है कि गिरफ्तार शख्स भारतीय है. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि गिरफ्तार शख्स अभिजीत किंगरा है जिसे ओंटारियो से गिरफ्तार किया गया है. कनाडा पुलिस की तरफ से कहा गया है कि उसे एक अन्य शख्स की तलाश है जिसका नाम विक्रम शर्मा है जो फिलहाल इंडिया में है. कनाडा पुलिस के पास विक्रम शर्मा की तस्वीर नहीं है. 2 सितंबर 2024 को Colwood इलाके में फायरिंग हुई थी. फायरिंग की जिम्मेदारी लॉॉरेंस (Lawrence Bishnoi),गोल्डी (Goldy Brar) और रोहित गोदारा (Rohit Godara) गैंग ने ली थी. घटना की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से ली गयी थी.

संबंधित वीडियो