अगर आप कोटा में चंद्रलोही नदी के किनारे किसी खेत पर जाने की सोच रहे हैं, तो होशियार रहिएगा. नदी किनारे करीब दो दर्जन गांव के खेतों में इन दोनों मगरमच्छों ने डेरा जमाया हुआ है. सर्दी के दस्तक के साथ ही जैसे-जैसे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, वैसे-वैसे मगरमच्छों का नदी से बाहर निकलकर धूप सेकने के लिए खेतों की ओर रुख देखा जा रहा है. कोटा में सोशल मीडिया पर एक खेत में मगरमच्छों के डेरे की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. एनडीटीवी ने भी अपनी स्पेशल रिपोर्ट में कोटा में चंद्रलोही नदी में मगरमच्छों के डेरे की खबर को प्रमुखता से दिखाया था.