Video: राशन कार्ड में दत्ता की जगह लिखा कुत्ता तो विरोध में कुत्ते की भौंकने लगा शख्‍स  | Read

  • 0:46
  • प्रकाशित: नवम्बर 19, 2022
पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से एक वायरल वीडियो में एक शख्‍स राशन कार्ड में अपना गलत नाम देखकर 'भौंक' रहा है या कहिए कि कुत्ते की आवाज की नकल कर रहा है. श्रीकांत कुमार दत्ता का नाम दत्ता के बजाय श्रीकांत कुमार कुत्ता लिखा गया था. जब उन्होंने इसे ठीक करने की कोशिश की तो इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. लिहाजा अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए वह अधिकारियों के पास पहुंचा और उन पर 'भौंकने' लगा. 
 

संबंधित वीडियो