किंग चार्ल्स की ताजपोशी में शामिल होंगे मुंबई के डब्बावाले, भेंट के लिए खरीदा यह खास तोहफा

ब्रिटेन के किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक समारोह के लिए मुंबई के मशहूर डब्बावालों को उपहार की खरीदारी करते हुए देखा गया. 74 वर्षीय किंग चार्ल्स की औपचारिक रूप से 6 मई को लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे में सम्राट के रूप में ताजपोशी होने वाली है.