पंजाब के एक आर्किटेक्ट ने एक जेट के आकार का वाहन तैयार किया है और इसे 'पंजाब राफेल' नाम दिया है. राफेल लड़ाकू जेट से प्रेरित, यह वाहन एक विमान की तरह दिखता है लेकिन उड़ नहीं सकता है. यह 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है और इसका निर्माण बठिंडा की रामा मंडी में किया गया है. 'पंजाब राफेल' वाहन बनाने वाले आर्किटेक्ट का नाम रामपाल बहनीवाल है. रामपाल के मुताबिक इस वाहन को बनाने में 3 लाख का खर्च आया है. रामपाल ने वाहन को हल्के नीले रंग से पेंट किया है और उस पर अपना नाम और मोबाइल नंबर भी डाला है. (Credit: ANI)