कुछ समय पहले एक 'घटिया' गीत गाकर 42 लाख से ज़्यादा इंटरनेट व्यू हासिल करने वाला वेणु मल्लेश एक बार फिर लौटकर आया है, और सोशल मीडिया में फिर सनसनी मचा दी है। इस बार वेणु मल्लेश ने एएलएस आइस बकेट चैलेंज को ऐसे अनूठे तरीके से पूरा किया है कि वह एक बार फिर इंटरनेट पर जोरदार तरीके से हिट हो गया है। इस वीडियो में वह गा भी रहा है, नाच भी रहा है, और आइस बकेट चैलेंज को भी पूरा कर रहा है। खास बात यह है कि गीत लिखा भी उसी ने है, गाया भी उसी ने है, धुन भी उसी की है, और नाच भी सिर्फ वेणु के स्टाइल का है।