मॉनसूनी बारिश और डीजल ने भड़काई महंगाई की आग, हरी सब्जियां भी हुईं 'लाल'

  • 1:46
  • प्रकाशित: जुलाई 22, 2015
हरी-हरी दिखने वाली सब्जियां कीमत के मामले में लाल हो चली हैं। लगातार हो रही बारिश और डीजल की बढ़ी कीमत ने सब्जियों को महंगा कर दिया है। मंडियों से घर के पास ठेले तक पहुंचने में सब्जियों की कीमत कम से कम 10 रुपये प्रति किलो बढ़ जाती है। असर ये है कि थाली में खाना तो है, लेकिन पौष्टिक निवाला नहीं।

संबंधित वीडियो