NDTV World Summit में Vedanta Chairman Anil Agarwal ने बताई अपने संघर्ष की दिल छूने वाली कहानी

  • 20:58
  • प्रकाशित: अक्टूबर 17, 2025

NDTV World Summit: NDTV वर्ल्ड समिट 2025 में वेदांता ग्रुप के चेयरमैन और फाउंडर अनिल अग्रवाल ने अपनी जिंदगी की कहानी और भारत के भविष्य को लेकर अपनी सोच साझा की. उन्होंने कहा, "मैं बिहार का लड़का हूं... खाली तमन्ना थी कि कुछ करना है. कभी प्लेन में नहीं बैठा, डबल डेकर बस सिर्फ टीवी पर देखी थी. बस सपने थे और जर्नी चलती चली गई."  

संबंधित वीडियो