जेडीयू के बागी नेता शरद यादव की राज्यसभा की सदस्यता खत्म हो गई है. उनके साथ ही जेडीयू के एक और बागी नेता अली अनवर की भी राज्यसभा की सदस्यता खत्म हो गई है. जेडीयू ने पार्टी के विरोध में कार्रवाई करने के चलते दोनों नेताओं की सदस्यता खत्म करने की अर्जी लगाई थी. शरद यादव जेडीयू पर कब्जे की लड़ाई भी चुनाव आयोग में हार चुके हैं. इस मामले पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ट नारायण सिंह ने एनडीटीवी से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई सभापति ने नियमानुसार की है. नारायण सिंह ने कहा कि यह सब शरद यादव ने सिर्फ भ्रम फैलाने के लिए किया.