कोरोना की सबसे ज्यादा मार होटल और पर्यटन उद्योग पर पड़ी है. अकेले वाराणसी में दो लाख से ज्यादा लोगों की रोजी-रोटी पर असर पड़ा है. इन हालातों में बिजली बिल, पानी बिल और तरह-तरह के टैक्स, होटलों के लिए बिल्कुल जानलेवा साबित हो रहे हैं. दूसरी ओर होटल मालिक खर्चे कम करने की कोशिशों में जुटे हैं. होटल मालिक कम से कम स्टाफ को नौकरी पर बुला रहे हैं. फिलहाल तो पर्यटक भी होटलों से नदारद हैं.