12 मार्च को बनारस अपने पूरे रस के साथ गंगा के किनारे बने घाटों पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के स्वागत के लिये तैयार हो चुका है. देश की सांस्कृतिक राजधानी में अपने सासंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस मेहमान को लेकर आ रहे हैं उसके स्वागत में कोई कमी न रह जाये, इसलिये पूरा नगर तैयार है. फ्रांस के राष्ट्रपति अस्सी घाट से राजघाट तक की जीवंतता को निहारने आ रहे हैं लिहाजा गंगा के किनारे के ये घाट उनके स्वागत में अर्ध चन्द्राकार मुक्तासीय मंच में तब्दील हो चुके हैं. अस्सी घाट से लगते सभी घाटों पर अलग अलग सांस्कृतिक छटा देखने को मिलेगी.