Vaishnavi Hagwane Case: महाराष्ट्र के पुणे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता राजेंद्र हगवणे की छोटी बहू वैष्णवी हगवणे की मौत का मामला काफी आगे बढ़ गया है. राजेंद्र हगवणे को इस मामले के बाद पार्टी से निकाला जा चुका है. राजेंद्र हगवणे और उनका बेटा सुशील दोनों 7 दिनों तक फरार रहने के बाद अब गिरफ्तार हो गए हैं... #VaishnaviHagwaneCase #Rajendra Hagwane #Maharashtra #NCP