वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद भी क्या लोगों को कोरोना हो सकता है? क्या बूस्टर डोज की भी जरूरत है? एनडीटीवी के इस सवाल पर स्टार इमेजिंग पैथ लैब के डायरेक्टर डॉ समीर भारती ने कहा कि वैक्सीनेशन संक्रमण को नहीं रोकता है. वैक्सीनेशन के बाद आपको इनफेक्शन तो हो ही सकता है. उसको हम बैक थ्रू इनफेक्शन कहते हैं. ऐसे मामले केरल, यूके और यूएस से सुनने को मिल रहे हैं. वैक्सीन का मुख्य उद्देश्य है हॉस्पिटलाइजेशन को रोकना, बीमारी की गंभीरता को रोकना, मत्यु दर को कम करना, उसको रोकना.