टीका लेने वालों को कोरोना से मौत का खतरा कम, ICMR के डीजी ने जी जानकारी

  • 14:10
  • प्रकाशित: सितम्बर 10, 2021
NDTV के खास शो, अफवाह बनाम हकीकत में हम आपको बताते हैं कोरोना से जुड़ी कौनसी खबर सही है और कौन सी अफवाह. सरकार ने कल ये घोषणा की कि कोरोना वैक्सीन की एक डोज लगाने पर 96.6% की आपको मौत से सुरक्षा मिल जाती है. वहीं अगर दोनों डोज वैक्सीन की लग चुकी तो 97.5% मौत का खतरा कम है. ICMR के डीजी बलराम ने इस बारे में बताया.

संबंधित वीडियो