प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी शनिवार को कोरोना टीकाकरण किया गया. यहां जिला कबीर चौरा अस्पताल में NDTV सहयोगी अजय सिंह ने टीकाकरण का जायजा लिया. साथ ही वाराणसी के जिला अधिकारी से भी बात की. इस दौरान कोरोना टीकाकरण की तैयारियों और व्यवस्था पर जानकारी देते हुए जिला अधिकारी ने कहा, “यह जिला अस्पताल महिलाओं का वैक्सीनेशन सेंटर है. वो छह सेंटर जो वाराणसी में बनाए गए हैं, उनमें से एक है. यहां पर 25-25 के ग्रुप में 100 लोगों को हम लोग वैक्सीन लगाएंगे. यहां पर 4 ऑब्जर्वेशन रूम बनाया गया है. वैक्सीनेशन के दौरान हम सोशल डिस्टेंस के प्रोटोकॉल को ध्यान में रख रहे हैं. वैक्सीनेशन के दौरान अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है. हम वैक्सीन लगाने के बाद ऑब्जर्वेशन रूम में 30 मिनट तक रोक रहे हैं. उसके बाद हम आगे का प्रोसेस बता देते हैं.”