Vaccinate India : भारत में वैक्सीनेशन (covid vaccination) की रफ्तार तेज करने के लिए मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई है. अभी भारत में 5-6 टीकों को टीकाकरण के लिए मंजूरी दे गई है. फोर्टिस हास्पिटल के पल्मोल्नरी डिपार्टमेंट के डॉ. अवि कुमार ने कहा कि बच्चों का वैक्सीनेशन जरूरी है, अगर हमें स्कूल खोलना है. वयस्क भी टीका लगवाकर बच्चों और परिवार वालों की मदद कर सकते हैं. NDTV Google के साथ साझेदारी में वैक्सीनेट इंडिया की मुहिम चला रहा है.