बीते कुछ वक्त में कोरोना से जूझने के बाद ये बात आप जानते हैं की सावधानी बरतना कितना ज़रूरी है. पहली लहर के बाद दूसरी लहर आई और संक्रमण पहले के मुकाबले और तेज़ी से फैला. अब फिर से ऐसा न हो, इसलिए ज़रूरी है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग वैक्सीन लगवाएं और सुरक्षित रहें. आपको और जागरुक करने के लिए हम गूगल के साथ लेकर आए ख़ास मुहिम वैक्सीनेट इंडिया. आज के इस एपिसोड में बात करेंगे डॉ उमा कुमार से, जोकि दिल्ली एम्स में रूमटोलॉजी डिपार्टमेंट में प्रोफ़ेसर और हेड हैं. जानने की कोशिश करेंग कि घर पर आप कोरोना का इलाज कैसे कर सकते हैं और कब आपको अस्पताल जाना चाहिए.