Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड के धराली में भारी बारिश और खीर गंगा (Kheer Ganga) के उफान ने भागीरथी नदी को रौद्र रूप दे दिया। आर्मी बेसकैंप, टेंट हाउस और ब्रिज पूरी तरह तबाह हो गए हैं। वहीं रेड अलर्ट के बीच झील के फटने का खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय लोगों को नदी से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। देखें NDTV इंडिया की ग्राउंड रिपोर्ट। #Dharali #Uttarakhand #UttarakhandFloods #Cloudburst #Landslide #GroundReport #Exclusive #BreakingNews #धराली #उत्तराखंड #बाढ़ #तबाही