Uttarkashi Cloudburst: हर्षिल घाटी के लिए एक नया ख़तरा भागीरथी नदी में बना 1200 मीटर की एक कृत्रिम झील बन गई..सोमवार रात को लगातार बारिश होने के चलते फ़िलहाल झील को पंचर करने की योजना पर विराम लग गया है…साथ ही भागीरथी नदी के कृत्रिम झील पर पानी बढ़ने पूरे हर्षिल घाटी को कैसे ख़तरा पैदा हो गया है देखिए रवीश रंजन शुक्ला की ग्राउंड रिपोर्ट