Uttarakhand: देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक महिला दरोगा ने अपने ही विभाग के कांस्टेबल पर रेप और ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने न केवल दुष्कर्म किया, बल्कि उसका वीडियो बनाकर 6.5 लाख रुपये भी ऐंठ लिए. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है. यह मामला देहरादून के सीआईडी दफ्तर से जुड़ा है, जहां तैनात महिला दरोगा ने अपने ही सहयोगी कांस्टेबल असलम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं मामले में एसएसपी देहरादून अजय सिंह का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर युवती के ब्यान दर्ज कर दिए है. साथ ही महिला के मजिस्ट्रेट बयान भी दर्ज करने के लिए अप्लिकेशन कोर्ट के लगाईं गयी है. #UttarakhandNews #DehradunCase #WomanOfficer #ConstableAccusation #Dehradun #Uttarakhand