Bihar Crime News: पटना के चर्चित गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी! मुख्य शूटर उमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उमेश की निशानदेही पर पटना पुलिस और STF ने कोतवाली थाने के पास उदयगिरी अपार्टमेंट में छापेमारी की, जहां दो लोगों को हिरासत में लिया गया। सूत्रों के मुताबिक, उमेश ने पारिवारिक कारणों से 1 लाख रुपये की सुपारी लेकर इस हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने गंगा किनारे से हथियार और स्कूटर भी बरामद किया है।