उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के बाद आई आपदा का असर दिल्ली में भी दिख रहा है. कई जगहों पर मटमैला पानी आ रहा है. दरअसल, उत्तराखंड में ऋषिगंगा में जिस तरह का सैलाब आया उसके बाद मुरादनगर से निकलने वाली अपर गंगा कैनाल यानी गंग नहर के पानी में मलबा, कीचड़, गाद के चलते दिल्ली के भागीरथी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और सोनिया विहार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट प्रभावित हुए. दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने एनडीटीवी इंडिया से बात करते हुए बताया कि दिल्ली के दो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट सोनिया विहार और भागीरथी मिलकर 250MGD पानी का प्रोडक्शन करते हैं. इन दो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से दक्षिण दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली को पानी सप्लाई होता है. उत्तराखंड में आपदा आई जिसके बाद गंगा नदी से आ रही गंग नहर के पानी में गंदगी का स्तर बढ़ गया.