Uttarakhand Cloudburst: उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही मची है. इस घटना में कई लोगों की मौत की खबर है. वहीं 50 से ज्यादा लोग लापता हैं. मौके पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. घटना हर्षिल के पास स्थित धराली इलाके में घटी. इसमें एक पूरा गांव बह गया. अचानक जलस्तर बढ़ने के बाद स्थानीय बाजार की कई इमारतें भी जमींदोज हो गईं. बड़े पैमाने पर नुकसान की खबर है. इस घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं.