Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाने वाले हर्षिल में बने करोड़ों के रिजार्ट वीरान हैं और काम करने वाले लोग जा चुके हैं…रिजार्ट होटल के मालिकों को करोड़ों की चपत लगी है..15 अगस्त में छुट्टी के चलते बहुत सारे बुकिंग भी कैंसिल हो चुके हैं देखिए रवीश रंजन शुक्ला की हर्षिल से ग्राउंड रिपोर्ट