उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हर सप्ताहांत में 55 घंटों के लिए लॉकडाउन लागू किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश दुबे ने बताया कि कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के सारे मुख्यालय और विधानसभा बंद रहते हैं. स्कूल-कॉलेज भी बंद रहते हैं लेकिन फिर भी सड़कों पर बड़ी तादाद में लोग फालतू घूम रहे होते हैं. इनको रोकने के लिए यह आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों के बेवजह बाहर घूमने से भी कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है.