उत्तर प्रदेश के सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष के गोली कांड में नया मोड़ आ गया है. गिरफ़्तारी के डर से फ़रार आयुष ने एक वीडियो जारी कर ख़ुद को बेग़ुनाह बताया है. उसका कहना है कि उसे मारने के लिए पत्नी और उसके परिवारवालों ने पूरी साज़िश रची थी और जब इसमें नाक़ाम हो गए तो उस पर आरोप मढ़ दिया. आयुष के बड़े भाई ने भी वीडियो जारी कर अपने छोटे भाई को निर्दोष बताते हुए इंसाफ़ की मांग की है, आपको बता दें कि कुछ दिन पहले आयुष पर गोली चली थी. आयुष के साले ने पुलिस के सामने दिए बयान में कहा था कि आयुष ने विरोधियों को फंसाने के लिए ख़ुद पर गोली चलवाई है.