उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद कौशल किशोर के बेटे पर फायरिंग के मामले में नया खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक, सांसद के बेटे आयुष ने खुद अपने ऊपर गोली चलवाई थी. आयुष के साले ने उस पर गोली चलाने की बात कबूल भी की है. इससे पहले, मंगलवार रात को बीजेपी सांसद के बेटे पर फायरिंग की बात सामने आई थी. कहा गया था कि अज्ञात लोगों ने उस पर फायरिंग की थी, जिसमें वह घायल हो गया था. कौशल किशोर मोहनलालगंज से बीजेपी के सांसद हैं.