Jhansi Murder Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी में एक चार साल की बच्ची ने अपनी मां की मौत का राज खोल दिया है. मां की मौत कैसे हुई, 4 साल की बेटी ने पुलिस को बता दिया है. बच्ची ने पेंटिंग बनाकर मां सोनाली की मौत का राज खोला. उसने सादा कागज पर पेटिंग बनाकर बताया कि उसके पिता संजीव ने ही उसकी मां को मारा है. बच्ची ने पुलिस को बताया कि पापा अक्सर मां को मारते थे. इस मामले में पति संजीव समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि 27 साल की सोनाली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उसके मायकेवालों ने पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया था.सोनाली और संजीव की शादी साल 2019 में हुई थी.जानकारी के मुताबिक शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था.