देश में कोविड के बढ़ते मामलों के साथ साथ स्वास्थ्य सुविधाएं भी चरमरा गई हैं. अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी तो है ही साथ ही कोविड टेस्ट कराना भी किसी चुनौती से कम नहीं है. गाजियाबाद के एक कोविड केयर सेंटर का जायजा लिया रवीश रंजन शुक्ला ने. जहां लाइन में लोग कोरोना की जांच कराने के लिए खड़े हैं. कतार में खड़े लोगों ने बताया कि वह सुबह 6 बजे से लाइनों में लगते हैं लेकिन सेंटरों पर एक दिन में 170 से ज्यादा लोगों की जांच ही नहीं हो रही है.