उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में घर-घर जाकर प्रचार किया. साहिबाबाद के कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज में उनका संबोधन भी हुआ और उन्होंने समाजवादी पार्टी को घेरते हुए कहा कि 2017 से पहले यूपी में डर का माहौल था. उन्होंने अखिलेश यादव के फ्री बिजली के वादे पर निशाना साधते हुए कहा कि चोरों को चांदनी अच्छी नहीं लगती, जब बिजली देते ही नहीं थे तो फ्री बिजली का सवाल ही कहां उठता है.