भारत की राजनीति में देश एक नई श्रेणी बन गया है. आप अक्सर इस नए देश के बारे में राजनीतिक मंचों और टीवी की बहसों में सुनते होंगे. व्हाट्स एप यूनिवर्सिटी की मीम और पोस्टर बैनर में श्रेय लेने की होड़ में देखते होंगे. अजीब बात है. इन शानदार उपलब्धियों का इस्तमाल चुनावी माहौल बनाने में हो तो राजनीति नहीं है, मगर ऐसी प्रवृत्ति पर सवाल कर दें तो राजनीति है. राष्ट्रीय सुरक्षा इतना भी गैर राजनीतिक तत्व नहीं है. इसलिए सेना के इस्तमाल को लेकर इतना भी मासूम होने की ज़रूरत नहीं है. इतिहास भी पढ़ें. टीवी और अखबार के चक्कर में कम रहें.