अमेरिका में सामने आई यह घटना दुखद है। अमेरिकी कानून ने ढाई महीने के दुधमुंहे बच्चे को उसके भारतीय मां-बाप आशीष और विदिशा से अलग कर दिया है। दरअसल बच्चा मां की गोद से छिटक कर गिर गया था और अस्पताल में भर्ती करने के बाद वहां के कानून ने मां-बाप पर 'शॉकिंग बेबी सिंड्रोम' लगाकर बच्चे को पालने के लिए फोस्टर पेरेंट्स को सौप दिया है।