अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए 5 नवंबर को मतदान होगा और मुकाबला कमला हैरिस-डोनाल्ड ट्रंप के बीच है. अमेरिका में अब तक जो चुनावी सर्वे आए हैं, उनके मुताबिक दोनों के बीच कांटे की टक्कर है. इस बीच ये भी बात सामने आ रही है कि अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर सिमटने और सर्विस सेक्टर के बढ़ने के कारण ट्रंप को फायदा हो रहा है। न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में अब कॉलेज ड्रॉप आउट को वेतन काफी कम मिल रहा है क्योंकि मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में काफी कमी आई है। वहीं सर्विस सेक्टर का काम बढ़ने से डिग्री कर चुके लोगों को ज्यादा वेतन मिल रहा है। ऐसी स्थिति में विस्कंसिन, मिशिगन और पेनसिलवेनिया जैसे राज्य जहां मैन्यूफैक्चरिंग का काम ज्यादा होता था वहां ट्रंप को फायदा मिल सकता है।