अमेरिका आज होने वाला राष्ट्रपति चुनाव (US Elections Updates) अनिश्चितता और ध्रुवीकरण के बीच हो रहा है. राष्ट्र, कमला हैरिस को चुनकर उन्हें पहली महिला राष्ट्रपति बनने का गौरव दे सकता है या फिर डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर व्हाइट हाउस में पहुंचा सकता है. ट्रंप 2020 में चुनाव हार गए थे. चुनाव से पहले का क्रूर अभियान हिंसा से भरा हुआ था. रिपब्लिकन ट्रंप दो बार हत्या के प्रयासों से बच गए, जिनमें से एक में वे घायल हो गए. उपराष्ट्रपति हैरिस महज तीन महीने पहले पार्टी की अप्रत्याशित उम्मीदवार बनीं. यह तब हुआ जब राष्ट्रपति जो बाइडेन ट्रंप के साथ प्रेसिडेंशियल बहस में बुरी तरह पिछड़ गए.