Donald Trump vs Kamala Harris: दुनिया के सबसे ताक़तवर देश अमेरिका के सबसे ताक़तवर नेता यानी राष्ट्रपति के चुनाव की चर्चा. 5 नवंबर को अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होना है. डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) के मुक़ाबले रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) मैदान में हैं. जुलाई के महीने में राष्ट्रपति जो बाइडेन जब दोबारा राष्ट्रपति बनने की रेस से हटे तो उन्होंने अपनी जगह उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की उम्मीदवारी का समर्थन कर दिया. डेमोक्रेटिक पार्टी की हैरिस जैसे ही मैदान में उतरीं तो उन्हें जो ज़ोरदार समर्थन मिला उससे लगा कि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप उनके आगे फीके पड़ जाएंगे. शुरू के कई ओपिनियन पोल्स में ऐसा दिखा भी लेकिन जैसे जैसे मतदान का दिन क़रीब आ रहा है डोनल्ड ट्रंप फिर रेस में लौट आए हैं. कई पोल्स में ट्रंप आगे दिख रहे हैं और चुनावी भविष्यवाणी करने वाले कई दिग्गज भी अब ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं.